PSEB 10th Board Results 2023: Punjab School Education Board

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार को 10वीं कर रिजल्ट घोषित किया, जिसमें फरीदकोट जिले के संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटसुखिया की 2 छात्राएं गगनदीप कौर और नवजोत कौर अव्वल रहीं। गगनदीप ने 650 में से 650 अंक यानी 100 फीसदी अंक लेकर टॉप किया। नवजोत 648 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रही।

pseb 10th result

बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया:

गगनदीप वहीं गगनदीप कौर का कहना है कि उनका सपना बैंकिग सेक्टर में सफल होने का है। इसके लिए उन्होंने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है। वह रोजाना नियमित रूप से अपने कोर्स की पढ़ाई करती रही है। पढ़ने के लिए औसतन वह सुबह-शाम मिलकर रोजाना 4 से 5 घंटे का समय निकाल लेती है। जो डाउट होते थे, वह स्कूल में अध्यापक से मिलकर क्लीयर कर लेती थी। नोट्स बड़े काम आए। गगनदीप ने बताया कि वह कैरमबोर्ड की खिलाड़ी है और स्टेट लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में खुल चुकी है।

स्कूल ने दोनों टॉपर और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया

स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन राजू थापर ने छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे कोटसुखिया का नाम रोशन हुआ है। गगनदीप के पिता गुरसेवक सिंह ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। आज उसने पूरे पंजाब में उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, वह अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए वह सबकुछ करेंगे, जो उसकी सफलता के लिए जरूरी होगा।

विदेश जाकर पढ़ाई करुंगी, यहां आकर काम करुंगी:

नवजोत दूसरे स्थान पर रही नवजोत कौर ने बताया कि उसका सपना इंजीनियर बनने का है। उन्हें खुशी है कि उनके साथ पढ़ने वाली गगनदीप कौर टॉपर है। उसके 2 नंबर गगनदीप से कम हैं, इसलिए वह दूसरे स्थान पर रह गई, पर कोई बात नहीं। वह और मेहनत करेगी, जिससे वह भी आगे टॉपर बन सके। रोजाना साढ़े 4 से 5 घंटे पढ़ाई की। कैरमबोर्ड स्टेट लेव पर खेल चुकी है। वह विदेश में जाकर पढ़ाई करेगी और फिर यहां पंजाब आकर काम करेगी। सफलता को श्रेय किसान पिता व अध्यापक काे दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *